R P Samaj News

हिन्दी में लिखिए

Wednesday, 22 May 2013

नैतिक: उलटी चाहे कोई भी करे, कमीना लड़का ही होता है। jokes,


अगर लड़की को उलटी आये तो घरवाले कहते हैं, "कौन है वो कमीना?"

और अगर लड़का उलटी करता है तो घरवाले कहते हैं,
.
. .
. . .
"कमीना पी के आया है"।

नैतिक: उलटी चाहे कोई भी करे, कमीना लड़का ही होता है।

__________________________


लड़की: अम्मी मैं शादी नहीं करुँगी और अगर ज़बरदस्ती तुम नेमेरी शादी की तो घर से भाग जाउंगी।

माँ रोते हुए बोली, "बेटी मैंने भाग के तेरे पापा के साथ शादी की, तेरी मौसी और बहन ने भाग के शादी की,
तेरा भाई नौकरानी के साथ और तेरे चाचा धोबन के साथ भाग गया,
तेरी बुआ सब्जी वाले के साथ और तेरी मौसी की बेटी दूधवाले के साथ भाग गयी,
तेरा बाप दो बार पड़ोसन के साथ भाग चुका है अब तू भी भाग जायेगी तो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हमारी क्या इज्ज़त रह जायेगी
कुछ तो ख्याल कर"
----------------------


अध्यापक - बच्चों! आपको सबसे ज्यादा नफरत किससे है?

बच्चे - राजा राममोहन राय से, क्योंकि उसी ने बाल-विवाह पर रोक लगायी थी।

------------------------------

एक डॉक्‍टर और मरीज
एक डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर मरीजों की भीड़ लगी थी!
जब कोई आदमी आगे जाता, उसे लोग पकड़के पीछे खींच लेते,

एक आदमी ने कई बार आगे जाने की कोशिश की
पर उसे भी लोगों ने पीछेखींच लिया!
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद

वो आदमी चिल्लाया....

सालों..लगे रहो लाइन में......

मै भी आज क्लिनिक नहीं खोलूंगा।
----------------------




No comments:

Post a Comment

अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

ताजा समाचार/पोस्ट/ News

"फालो मी" twitter