R P Samaj News

हिन्दी में लिखिए

Thursday, 16 May 2013

कुछ रोचक तथ्य

कुछ रोचक तथ्य
-------------------------->

* कोई भी व्यक्ति स्वयं की कुहनी को चाट नहीं सकता

* छींकते वक्त आँखे खुली रखना असम्भव है।

* छींकते समय हृदय की गति एक मिली सेकंड के लिए रुक जाती है।

* मात्र एक घण्टा तक हेडफोन पहने रहने से कान में बैक्टीरिया की संख्या 700 गुना बढ़ जाती है।

* लाइटर का आविष्कार माचिस से पहले हुआ।

* उँगलियों के निशान जैसे ही सभी के जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं।

* बिना खाना खाए एक माह तक जिंदा रहा जा सकता है जबकि बिना पानी पिए केवल एक सप्ताह। शरीर में सिर्फ 1% पानी की कमी होने पर प्यास महसूस होने लगती है और 10% कमी होने पर प्राण निकल जाते हैं।

* ध्वनि की गति हवा की अपेक्षा स्टील में 15 गुनी अधिक होती है।

* लिओनार्डो डा विंसी एक ही समय में एक हाथ से लिख सकते थे साथ ही दूसरे हाथ से चित्रकारी भी कर सकते थे।

* च्युइंगगम चबाते-चबाते प्याज काटने से आँख से आँसू नहीं आते। (यद्यपि प्याज काटने से आँखों में आँसू बनने की प्रक्रिया अवश्य होती है किन्तु जबड़ों के लगातार चलते रहने के कारण वे आँख तक नहीं आ पाते।)

* “Rhythm” अंग्रेजी का वह सबसे बड़ा शब्द है जिसमें अंग्रेजी का कोई भी स्वर (vowel) का प्रयोग नहीं हुआ है।

* शहद एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो हजारों साल तक खराब नहीं होता। (मिश्र के फैरो के कब्रों में पाए गए शहद को पुरातत्वविदों द्वारा चख कर देखने पर पाया गया है कि वह आज भी खाने योग्य है।)

* नींद में होने पर भी डॉल्फिन की एक आँख खुली रहती है ..!!!

No comments:

Post a Comment

अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

ताजा समाचार/पोस्ट/ News

"फालो मी" twitter