R P Samaj News

हिन्दी में लिखिए

Wednesday, 22 May 2013

भारतीय वो है....


●जो Free की चीजो को कभी न छोड़े
●जो घर में paint करवाने के बाद paint
वाली बाल्टी को कम से कम 5 पांच साल इसतेमाल करे
●जो T.V remote के cell खत्म होने के बावजूद remote को पिटता है
●जो taste करने के लिए मिठाई जरुर मांगे मिठाई की दुकान पे
●जो पुराने कैलेंडर को पन्नो को कॉपीयो का कवर बना के इस्तेमाल कर ले
●जो मोबाइल balance में से कम्पनी द्वारा 5₹ कटे जाने पे कम्पनी के toll free customer care number पे
customer care वाले को गाली सुना दे
●जो ये status पढ़ के खुश हो रहे है वो भी एक भारतीय ही हो सकता ह!

No comments:

Post a Comment

अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

ताजा समाचार/पोस्ट/ News

"फालो मी" twitter