मारवाडीयो के विशेष गुणMarwari tip |
1- हम बिना प्याज, हरी मिर्च या चटनी के कुछ नहीं खा सकते।
2-हम गिफ़्ट रैपिंग पेपर, गिफ़्ट बॉक्स को संभाल कर रखते हैं दुबारा इस्तेमाल के लिये।
3-हम एयरपोर्ट पर 2 बड़े सुटकेस के साथ दिखेंगे।
4-हम किसी भी पार्टी में 2 घंटे देर से जाने को सामान्य मानते हैं।
5-हमारे बच्चो के कई पुकारु नाम होते हैं, जिनका असली नाम से कोई रिश्ता नहीं होता।
6-हम किसी के घर से निकल कर एक घंटे तक उसके दरवाजे पर खड़ा हो कर बात करते हैं।
7-हम परिवार के साथ कहीं जायेंगे तो कार में उसकी क्षमता से अधिक, अधिकतम जितना हो सके उतने अधिक सदस्यों को बैठायेंगे।
8-हम घर के सभी नये सामान (टी.वी., डी.वी.डी., रिमोर्ट, कंप्युटर, आदि) को प्लास्टिक लगा कर रखना पसंद करते हैं।
9-अगर कोई लड़की अपनी बेटी ना हो तो, वो किसके साथ भागी, किसका किसके साथ अफ़ेयर है, आदि बातों में विशेष रुचि लेते हैं।
10-अगर बच्चे हम से दुर रहते हैं तो रात को 12 बजे भी फ़ोन में बात होगी तो ये जरुर पुछेंगे की खाना खाया या नहीं।
11-हम सोफ़ा को गंदा होने से बचाने के लिये उस पर बेड शीट डाल कर रखेंगे।
12-शादी में 500 से कम व्यक्तियों को बुलाये बिना नहीं रह सकते।
13-दुसरो के व्यक्तिगत मुद्दे में टांग अड़ाना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है।
ऐसी बाते पढ़ कर हमे बहुत मजा आता है, क्योंकि ये सब हमारी ज़िंदगी का हिस्सा है।
विजित करे
Facebook Join us Page
No comments:
Post a Comment