R P Samaj News

हिन्दी में लिखिए

Sunday, 26 May 2013

क्या कहा, आपको डायबिटीज है ?


क्या कहा, आपको डायबिटीज है ?
भूल जाइए और इस घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे को अपनाकर देखिये |
२० वर्षों से डायबिटीज झेल रहीं ६५ वर्षीय महिला जो दिन में दो बार इन्सुलिन लेने को विवश थीं, आज इस रोग से पूर्णतः मुक्त होकर सामान्य सम्पूर्ण आहार ले रही हैं | जी हाँ मिठाई भी | डाक्टरों ने उस महिला को इन्सुलिन और अन्य ब्लड सुगर कंट्रोल करने वाली दवाइयां भी बंद करने की सलाह दी है |
और एक ख़ास बात | चूंकि केवल दो सप्ताह चलने वाला यह उपचार पूर्णतः प्राकृतिक तत्वों से घर में ही निर्मित होगा, अतः इसके कोई दुष्प्रभाव होने की रत्ती भर भी संभावना नहीं है |
मुम्बई के किडनी विशेषज्ञ डा. टोनी अलमैदा ने दृढ़ता और धैर्य के साथ इस औषधि के व्यापक प्रयोग किये हैं तथा इसे आश्चर्यजनक माना है |
अतः आग्रह हैकि इस उपयोगी उपचार को अधिक से अधिक प्रचारित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें |
देखिये कितना आसान है इस औषधि को घर में ही निर्मित करना |
आवश्यक वस्तुएं –
> 1 – गेंहू का आटा 100 gm.
> 2 – वृक्ष से निकली गोंद 100 gm.
> 3 - जौ 100 gm.
> 4 - कलुन्जी 100 gm.

> निर्माण विधि
उपरोक्त सभी सामग्री को ५ कप पानी में रखें |
आग पर इन्हें १० मिनिट उबालें |
इसे स्वयं ठंडा होने दें | ठंडा होने पर इसे छानकर पानी को किसी बोतल या जग में सुरक्षित रख दें |

> उपयोग विधि
सात दिन तक एक छोटा कप पानी प्रतिदिन सुबह खाली पेट लेना |
अगले सप्ताह एक दिन छोड़कर इसी प्रकार सुबह खाली पेट पानी लेना | मात्र दो सप्ताह के इस प्रयोग के बाद आश्चर्यजनक रूप से आप पायेंगे कि आप सामान्य हो चुके हैं और बिना किसी समस्या के अपना नियमित सामान्य भोजन ले सकते हैं |



Wednesday, 22 May 2013

राजस्थान में प्याऊ संस्कृति बहुत ही पुराणी है...

अगर प्यासे को पानी पिलाया नहीं तो ..
अमृत पिलाने का क्या फायदा ??

राजस्थान में प्याऊ संस्कृति बहुत ही पुराणी है...

भयंकर गर्मी में प्यासे राहगीरों के लिए ये पानी अमृत के समान ही होता है...

जो लोग प्याऊ लगाते हैं और पानी पिलाते हैं, उनको मेरा सलाम ...सवाई


कभी आपने सोचा है हमारा देश तरक्की क्यो नही करता????


कभी आपने सोचा है हमारा देश तरक्की क्यो नही करता????

जबाब:- 121 करोड़ की आबादीमे
11 करोड़ भिखारी है,

11 करोड़ मरीज है,

1 करोड़ संत- सन्यासी है,

1 करोड़ नेता है जो हमारी कमाई पर मज़े कर रहे है !

2 करोड़ 5 साल से कम के है,

7 करोड़ सेवा निवृत हो चके है,

10 करोड़ बेरोजगार है,

11 करोड़ कालेजो मे आशिकी फरमा रहे है,

14 करोड़ स्कूलों मे पढ रहे है,

31 करोड़ निकम्मे सरकारी कर्मचारी है,

21,11,11,11,8 महिलाये घरो मे व्यस्त है,

बाकी बचे हम दो.....

तो मे ब्लॉग पे चिपका रहता हूँ और..

"आप तो कुछ करना जानते ही नही....!

नैतिक: उलटी चाहे कोई भी करे, कमीना लड़का ही होता है। jokes,


अगर लड़की को उलटी आये तो घरवाले कहते हैं, "कौन है वो कमीना?"

और अगर लड़का उलटी करता है तो घरवाले कहते हैं,
.
. .
. . .
"कमीना पी के आया है"।

नैतिक: उलटी चाहे कोई भी करे, कमीना लड़का ही होता है।

__________________________


लड़की: अम्मी मैं शादी नहीं करुँगी और अगर ज़बरदस्ती तुम नेमेरी शादी की तो घर से भाग जाउंगी।

माँ रोते हुए बोली, "बेटी मैंने भाग के तेरे पापा के साथ शादी की, तेरी मौसी और बहन ने भाग के शादी की,
तेरा भाई नौकरानी के साथ और तेरे चाचा धोबन के साथ भाग गया,
तेरी बुआ सब्जी वाले के साथ और तेरी मौसी की बेटी दूधवाले के साथ भाग गयी,
तेरा बाप दो बार पड़ोसन के साथ भाग चुका है अब तू भी भाग जायेगी तो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हमारी क्या इज्ज़त रह जायेगी
कुछ तो ख्याल कर"
----------------------


अध्यापक - बच्चों! आपको सबसे ज्यादा नफरत किससे है?

बच्चे - राजा राममोहन राय से, क्योंकि उसी ने बाल-विवाह पर रोक लगायी थी।

------------------------------

एक डॉक्‍टर और मरीज
एक डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर मरीजों की भीड़ लगी थी!
जब कोई आदमी आगे जाता, उसे लोग पकड़के पीछे खींच लेते,

एक आदमी ने कई बार आगे जाने की कोशिश की
पर उसे भी लोगों ने पीछेखींच लिया!
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद

वो आदमी चिल्लाया....

सालों..लगे रहो लाइन में......

मै भी आज क्लिनिक नहीं खोलूंगा।
----------------------




भारतीय वो है....


●जो Free की चीजो को कभी न छोड़े
●जो घर में paint करवाने के बाद paint
वाली बाल्टी को कम से कम 5 पांच साल इसतेमाल करे
●जो T.V remote के cell खत्म होने के बावजूद remote को पिटता है
●जो taste करने के लिए मिठाई जरुर मांगे मिठाई की दुकान पे
●जो पुराने कैलेंडर को पन्नो को कॉपीयो का कवर बना के इस्तेमाल कर ले
●जो मोबाइल balance में से कम्पनी द्वारा 5₹ कटे जाने पे कम्पनी के toll free customer care number पे
customer care वाले को गाली सुना दे
●जो ये status पढ़ के खुश हो रहे है वो भी एक भारतीय ही हो सकता ह!

ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:


ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:

S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....

उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला,
साली,
और फिर सत्यiनाश...!
Sant Shri 1008 Shri Tulacharam Ji Maharaj ki jai ho 

Contact me

Friday, 17 May 2013

Sant Kheteshwar Janm Shatabdi Samaroh Part - 1 By http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.in/

RAJPUROHIT SAMAJ: गुरु मंदिर व वैकुंठधाम पर चढ़ाई ध्वजा, सामाजिक सम्...

RAJPUROHIT SAMAJ: गुरु मंदिर व वैकुंठधाम पर चढ़ाई ध्वजा, सामाजिक सम्...: ब्रह्मधाम आसोतरा पर गुरुवार को श्री खेतारामजी महाराज की २९ वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय सहित दूर-दराज से बड़...

पूरी न्यूज़ इस लिंक पर देखे 
http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.in/2013/05/29_17.html


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

Thursday, 16 May 2013

कुछ रोचक तथ्य

कुछ रोचक तथ्य
-------------------------->

* कोई भी व्यक्ति स्वयं की कुहनी को चाट नहीं सकता

* छींकते वक्त आँखे खुली रखना असम्भव है।

* छींकते समय हृदय की गति एक मिली सेकंड के लिए रुक जाती है।

* मात्र एक घण्टा तक हेडफोन पहने रहने से कान में बैक्टीरिया की संख्या 700 गुना बढ़ जाती है।

* लाइटर का आविष्कार माचिस से पहले हुआ।

* उँगलियों के निशान जैसे ही सभी के जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं।

* बिना खाना खाए एक माह तक जिंदा रहा जा सकता है जबकि बिना पानी पिए केवल एक सप्ताह। शरीर में सिर्फ 1% पानी की कमी होने पर प्यास महसूस होने लगती है और 10% कमी होने पर प्राण निकल जाते हैं।

* ध्वनि की गति हवा की अपेक्षा स्टील में 15 गुनी अधिक होती है।

* लिओनार्डो डा विंसी एक ही समय में एक हाथ से लिख सकते थे साथ ही दूसरे हाथ से चित्रकारी भी कर सकते थे।

* च्युइंगगम चबाते-चबाते प्याज काटने से आँख से आँसू नहीं आते। (यद्यपि प्याज काटने से आँखों में आँसू बनने की प्रक्रिया अवश्य होती है किन्तु जबड़ों के लगातार चलते रहने के कारण वे आँख तक नहीं आ पाते।)

* “Rhythm” अंग्रेजी का वह सबसे बड़ा शब्द है जिसमें अंग्रेजी का कोई भी स्वर (vowel) का प्रयोग नहीं हुआ है।

* शहद एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो हजारों साल तक खराब नहीं होता। (मिश्र के फैरो के कब्रों में पाए गए शहद को पुरातत्वविदों द्वारा चख कर देखने पर पाया गया है कि वह आज भी खाने योग्य है।)

* नींद में होने पर भी डॉल्फिन की एक आँख खुली रहती है ..!!!

दिल से - must Read --->


दिल से - must Read --->

जब मैं छोटा था,
शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी..
मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक का वो रास्ता,
क्या क्या नहीं था वहां,
चाट के ठेले, जलेबी की दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ,
अब वहां "मोबाइल शॉप", "विडियो पार्लर" हैं,
फिर भी सब सूना है..
शायद अब दुनिया सिमट रही है...!!

जब मैं छोटा था, शायद शामें बहुत
लम्बी हुआ करती थीं.. मैं हाथ में पतंग की डोर पकड़े,
घंटों उड़ा करता था,
वो लम्बी "साइकिल रेस", वो बचपन के खेल,
वो हर शाम थक के चूर हो जाना,
अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है.
अब शायद वक्त सिमट रहा है..!!

जब मैं छोटा था,
शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी,
दिन भर वो हुजूम बनाकर खेलना,
वो दोस्तों के घर का खाना, वो साथ रोना...
अब भी मेरे कई दोस्त हैं, पर दोस्ती जाने कहाँ है,
जब भी "traffic signal" पे मिलते हैं "Hi" हो जाती है,
और अपने अपने रास्ते चल देते हैं,
होली, दीवाली, जन्मदिन, नए साल पर बस SMS आ जाते हैं,
शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं..!!


जब मैं छोटा था,तब खेल भी अजीब हुआ करते थे,
छुपन छुपाई, लंगडी टांग, पोषम पा, कट केक,
टिप्पी टीपी टाप. अब internet, office,
से फुर्सत ही नहीं मिलती..
शायद ज़िन्दगी बदल रही है...!!

जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है..
जो उस कबरिस्तान के बाहर बोर्ड पर लिखा था ...
"मंजिल तो यही थी,बस जिंदगी गुज़र
गयी मेरी यहाँ आते आते"

ज़िंदगी का लम्हा बहुत छोटा सा है...
कल की कोई बुनियाद नहीं है
और आने वाला कल सिर्फ सपने में ही है..

तमन्नाओं से भरी इस जिंदगी में
हम सिर्फ भाग रहे हैं..
कुछ रफ़्तार धीमी करो, मेरे दोस्त,
और इस ज़िंदगी को जियो खूब जियो मेरे दोस्त...!!

HOW TO MAKE SYMBOLS WITH KEYBOARD


HOW TO MAKE SYMBOLS WITH KEYBOARD Alt + 0153..... ™... trademark symbol
Alt + 0169.... ©.... copyright symbol
Alt + 0174..... ®....registered trademark
symbol
Alt + 0176 ...°......degre e symbol
Alt + 0177 ...±....plus-or -minus sign ...See More....sm iley face
Alt + 2 ......☻.....black smiley face
Alt + 15.....☼.....sun
Alt + 12......♀.....female sign
Alt + 11.....♂......male sign
Alt + 6.......♠.....spade Alt + 5.......♣...... Club
Alt + 3.............. Heart
Alt + 4.......♦...... Diamond
Alt + 13......♪.....eighth note
Alt + 14......♫...... beamed eighth note
Alt + 8721.... ∑.... N-ary summation (auto sum)
Alt + 251.....√.....s quare root check mark
Alt + 8236.....∞..... infinity
Alt + 24.......↑..... up arrow
Alt + 25......↓...... down arrow
Alt + 26.....→.....right arrow Alt + 27......←.....left arrow
Alt + 18.....↕......up/down arrow
Alt + 29......↔...left right arrow

गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण


गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण
>>>>>>>>>>>>>>>>>

1. सादा जीवन, उच्च विचार: उसके जीने
का ढंग बड़ा सरल था. पुराने और मैले
कपड़े, बढ़ी हुई दाढ़ी, महीनों से जंग
खाते दांत और पहाड़ों पर खानाबदोश
जीवन. जैसे मध्यकालीन भारत का फकीर हो.
जीवन में अपने लक्ष्य की ओर
इतना समर्पित कि ऐशो-आराम और
विलासिता के लिए एक पल की भी फुर्सत
नहीं. और विचारों में उत्कृष्टता के
क्या कहने! 'जो डर गया, सो मर गया' जैसे
संवादों से उसने जीवन
की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था.
२. दयालु प्रवृत्ति: ठाकुर ने उसे
अपने हाथों से पकड़ा था. इसलिए उसने
ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी. अगर
वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था. पर
उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने
उसे ऐसा करने से रोक दिया.
3. नृत्य-संगीत का शौकीन: 'महबूबा ओये
महबूबा' गीत के समय उसके कलाकार ह्रदय
का परिचय मिलता है. अन्य डाकुओं की तरह
उसका ह्रदय शुष्क नहीं था. वह जीवन में
नृत्य-संगीत एवंकला के महत्त्व
को समझता था. बसन्ती को पकड़ने के बाद
उसके मन का नृत्यप्रेमी फिर से जाग
उठा था. उसने बसन्ती के अन्दर
छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान
लिया था. गौरतलब यह कि कला के
प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने
का वह कोई अवसर नहीं छोड़ता था.
4. अनुशासनप्रिय नायक: जब कालिया और
उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम
होकर लौटे तो उसने कतई ढीलाई
नहीं बरती. अनुशासन के प्रति अपने
अगाध समर्पण को दर्शाते हुए उसने
उन्हें तुरंत सज़ा दी.
5. हास्य-रस का प्रेमी: उसमें गज़ब
का सेन्स ऑफ ह्यूमर था. कालिया और उसके
दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन
तीनों को खूब हंसाया था.
ताकि वो हंसते-हंसते
दुनिया को अलविदा कह सकें. वह आधुनिक
यु का 'लाफिंग बुद्धा' था.
6. नारी के प्रति सम्मान:
बसन्ती जैसी सुन्दर नारी का अपहरण
करने के बाद उसने उससे एक नृत्य
का निवेदन किया. आज-कल का खलनायक
होता तो शायद कुछ और करता.
7. भिक्षुक जीवन: उसने हिन्दू धर्म और
महात्मा बुद्ध द्वारा दिखाए गए
भिक्षुक जीवन के रास्ते को अपनाया था.
रामपुर और अन्य गाँवों से उसे
जो भी सूखा-कच्चा अनाज मिलता था,
वो उसी से अपनी गुजर-बसर करता था.
सोना, चांदी, बिरयानी या चिकन मलाई
टिक्का की उसने कभी इच्छा ज़ाहिर
नहीं की.
8. सामाजिक कार्य: डकैती के पेशे के
अलावा वो छोटे बच्चों को सुलाने
का भी काम करता था. सैकड़ों माताएं
उसका नाम लेती थीं ताकि बच्चे
बिना कलह किए सो जाएं. सरकार ने उसपर
50,000 रुपयों का इनाम घोषित कर
रखा था. उस युग में 'कौन
बनेगा करोड़पति' ना होने के बावजूद
लोगों को रातों-रात अमीर बनाने
का गब्बर का यह सच्चा प्रयास था.
9. महानायकों का निर्माता: अगर गब्बर
नहीं होता तो जय और वरू जैसे लुच्चे-
लफंगे छोटी-मोटी चोरियां करते हुए
स्वर्ग सिधार जाते. पर यह गब्बर के
व्यक्तित्व का प्रताप था कि उन
लफंगों में भी महानायक बनने
की क्षमता जागी.

RAJPUROHIT SAMAJ: सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय ने संत खेतेश्वर महाराज की...

RAJPUROHIT SAMAJ: सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय ने संत खेतेश्वर महाराज की...: विश्व शांति कल्याणार्थ यज्ञ व प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन  खेताराम महाराज की पुण्यतिथि आज, सामूहिक पुष्पांजलि अर्पित करेंगे  श...

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

Tuesday, 14 May 2013

Sant Shri 1008 Shri Tulacharam Ji Maharaj

RAJPUROHIT SAMAJ: श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा प्राण-प्रतिष्...

RAJPUROHIT SAMAJ: श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा प्राण-प्रतिष्...: आप सभी सादर भाव भरा आमंत्रित हैं!  श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में श्री ब्रह्माजी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव ब्रह्मर्षि खेता...

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

राजपुरोहित हुं राजपुरोहिताना चाहता हूं ,


राजपुरोहित हुं राजपुरोहिताना चाहता हूं ,
फिर से सबको एक बनाना चाहता हूं।
राज आपना वापस आये या नाआये,
लेकिन अपनी इज्जत वापस लाना चाहता हूं|
ऐक बनो , नेक बनो .. ..
जुड गए तो सिंह (शेर) भी घबराएगा...
टुट गए तो गीदड भी सतायेग ₹₹

जय राजपुरोहिताना ॥
बन्ना प्रदीप सिंह राजपुरोहित चाडवास ( सेवड )

विजित करे


Facebook Join us Page 

Monday, 13 May 2013

समाज बन्धुओ का राय


समाज बन्धुओ का राय

शयाम शयामराज पूरोहित :- आप पूरोहितजी वाकई काबीलेदाद है आप हमारे मीत्र हो इस बात का हमे गोरव है हमारी समाज मे आप जेसे वीरले है हमे अच्छा लगा मरुधँर के महाराज दाँता श्री आपको नेक काम करने का बल प्रदान करे अगर कभी गूजरात आने का होता है तो आपके इस भाई को जरुर मीलना
26 minutes ago · Unlike · 2
By:- श्री शयाम शयामराज पूरोहित :-

क्या जिंदा हैं आप? अपने को छूकर मत देखिये... इन सवालों के जवाब दीजिये...



किसी भूखे को देखकर तड़पते है आप?
किसी को पेड़ के पत्ते नोचते देखकर आपको दर्द होता है?
किसी पंछी को पानी ढूँढ़ते देखकर दौड़कर पानी भरकर रखते हैं आप?
किसी घायल व्यक्ति को दवा लगायी है आपने?
सड़क पर घायल पड़ी किसी गाय के लिए रुके हैं आप?
लंगडाते कुत्ते को पट्टी की है कभी?
सड़क पर रोते हुए बच्चे को देखकर रूककर पूछा है, कि वह क्यों रो रहा है?
किसी बूढ़े को सड़क पार कराई है कभी?
नौकर को बिना गलती डांटने के बाद उससे माफी मांगी है?
उसके बीमार पड़ने पर घर गए हैं कभी?
इनमें से आधे काम भी किये हैं तो जिंदा हैं आप? 
इन कामों को न करने का अफ़सोस है आपको तो जिंदा हैं आप....

Saturday, 11 May 2013

बोलती तस्वीरें :-कुछ तस्वीरों को अल्फ़ाज़ की ज़रूरत नही पड़ती !

2 मिनट लगेगा प्लीज पुरा पढना



१.पापा कहते है "बेटा पढाई करके कुछ बनो" तो बुरा लगता है, पर यही बात जब गर्लफ्रेंड कहती है तो लगता है केयर करती है |
२. गर्लफ्रेंड के लिए माँ-बाप से झूठ बोलते है, पर माँ-बाप के लिए गर्लफ्रेंड से क्यूँ नहीं ?
३. गर्लफ्रेंड से शादी के लिए माँ-पापा को छोड़ देते है, पर माँ-पापा के लिए गर्लफ्रेंड को क्यूँ नहीं ?
4. गर्लफ्रेंड से रोज रात में मोबाईल से पूछते है खाना खाया की नहीं या कितनी रोटी खाई, पर क्या आज तक ये बात माँ-पापा से पूछी ?
5.गर्लफ्रेंड की एक कसम से सिगरेट छूट जाती है, पर पापा के बार-बार कहने से क्यूँ नहीं ?
कृपया अपने माँ-बाप की हर बात माने और उनकी केयर करे...और करते हो तो आपके माँ-बाप आपके लिए कुछ भी गर्व से करने को तैय्यार है |
और ये सबको बताये और समझाए, क्या पता आपकी बात उसके समझ में आ जाये...?
अपने को माहोल ही ऐसा बनाना है की हर बच्चा अपने माता-पिता को ही भगवान समझे |

 विजित करे


Facebook Join us Page 

हर पुलिसवाले देश की बेटियों, बहनों की इज्जत बचाने के लिए उनका हौसला बढ़ाये


ये है चड़ीगढ़ के एसएसपी नौनिहाल सिंह.. जिन्होंने
'शहर की लडकियों को कहा की अगर कोई तुम्हे छेड़े और
तुमसे कहे की वो किसी थानेदार का या किसी अमीर का बेटा है, ..तो उससे कहो की तुम चड़ीगढ़ एसएसपी की बेटी हो..

..अगर इसी तरह हर पुलिसवाले देश की बेटियों, बहनों की इज्जत बचाने के लिए उनका हौसला बढ़ाये तो गुन्हेगार की क्या हिम्मत..

सिंहजी को सलाम... 

Friday, 10 May 2013

मै अर्ज करू गुरु थाने चरणों मै राखजो


म्हारा प्रिय स्नेही स्वजनो सगला संतो रो एक ही संदेश होया करे है चाहे
वौ कोई पण देश रा हुवे
या कोई पण जाति रा । उणारो ध्येय परमात्मा छूँ
बिछूड़ीयोड़ी आत्माओ रो मिलण कराणो होयां करे।
उणी म्हाईने दो संत है म्हारा सतगुरु श्री ब्रह्मरिषी श्री 1008 श्री शंकरस्वरुपब्रह्चारीजी महाराज गायत्रीआश्रम अर म्हारा दाता श्री 1008 श्री तुलसारामजी महाराज ब्रह्मधाम आशोत्रा

मै आपरे सांमे संत दरियावजी रो गुरु वंदना मेँ कथीयोड़ो एक भजन प्रस्तुत करणे जा रियोँ हूँ सा कंई भुल हुवे तो स्मां करंजो।

मै अर्ज करू गुरु थाने चरणों मै राखजो
म्हाने
मै अर्ज करू गुरु थाने चरणों मै राखजो
म्हाने

हैलो प्रगट देवू के छाने आ लाज
शर्म सब गुरु थाने 
माता पिता भ्राता है स्वार्थ के
नाता 
मै अर्ज
तारण गुरु दाता ज्यारा चार वेद
गुण गाता
ओ भव जल भरियो भारी म्हणे सुजात
नाय किनारों 
मै अर्ज
- - -

गुरु घट में दया विचारो में डूब
रयो मजधारी
गुरु जग में भयां अवतारी परजीवो के
हितकारी
मै अर्ज
- - -

म्हने आयो भरोसो भारी नहीं 
छोडू शरण तुम्हारी ओ
तन -मन -धन गुरु थोरो चाहे शीश
कट लो म्हारो 
मै अर्ज
- - -

ओ - दास दरियाव पुकारे चरणों
रो चाकर थोरो
मै अर्ज करू गुरु थाने चरणों मै राखजो
म्हाने।
जय गुरुदाता री सा
By  shri Purohit Mukesh Dudawat

मिली मैं एक लड़की हूँ


मिलिए ' मिली ' से ! आनन्दमूर्ति गुरुमाँ द्वारा बच्चों के लिए एक ख़ास कॉमिक - ' मिली मैं एक लड़की हूँ ' , जो कन्याओं में भरेगी आत्मविश्वास और सारे समाज में लाएगी जागरूकता। आज ही पढ़ें और पढ़कर अपने या अपने आस-पास किसी के जीवन में आये सुन्दर परिवर्तन को हमारे साथ बाँटें और हमें info@gurumaa.com पर ई - मेल करें। आपके अनुभव ' ऋषि अमृत पत्रिका ' में देने में हमें ख़ुशी होगी। यह कॉमिक प्राप्त करने के लिए आज ही www.gurumaa.com पर लॉग ऑन करें। अब अंग्रेजी भाषा में भी उपलब्ध।

विजित करे


Facebook Join us Page 

जिंदगी भर की खुशी चाहिए


अगर कुछ समय की खुशी चाहिए, तो शराब पीओ..
.
.
अगर कुछ ज्यादा समय की खुशी चाहिए, तो किसी से प्यार करो...
.
.
.
.
और अगर जिंदगी भर की खुशी चाहिए, तो इन दोनों से दूर रहो..!!



विजित करे


Facebook Join us Page 

Facebook par


आपको कसम है हिंदुस्तान की हिंदुत्व की ,हर उस माँ की हर उस बेटी की पूरी पोस्ट पढ़े !
INDIAN MUSLIM
भाइयो और बहनों ये वो पेज है फेसबुक का जो लिखता कम है जहर ज्यादा उगलता है हम हिन्दुओ के खिलाफ इसका कहना है हिन्दू धर्म का कोई अस्तित्व नहीं है ना कोई श्री राम है ना कोई भगवान् शिव ना ही कोई कृष्णा है तो सिर्फ इन मुल्लो का अल्लाह ! गाय माता नहीं है और उसे काटना ही चाहिए ऐसा इनका इस्लाम कहता है , अपने बकवास विचारो ,घटिया सोच से ये पेज ना सिर्फ राष्ट्रविरोधी साथ ही धर्मविरोधी जहर भी घोल रहा है हम सब मे अगर हम अपने विचार कहे अपनी बात बताये तो तुरंत ही हमे गाली देकर ब्लाक कर दिया जाता है इनके द्वारा साथं ही वन्देमातरम कहना भी देशद्रोह है ऐसा बताते है !
क्या करना चाहिए हमे विरोध आवाज़ बुलंद या नपुंसक की तरह चुडिया पहनकर घर मे बेठ जाना चाहिए फेसला आपका है हम सबका है अगर तैयार है साथ देने के लिए तो तुरंत ही इस पेज को निचे बताये अनुसार रिपोर्ट करके बंद करवाने मे साथ दे फिर से आपको कसम है हिंदुस्तान की हिंदुत्व की ,हर उस माँ की हर उस बेटी की साथ दीजियें !
INDIAN MUSLIM
लिंक
https://www.facebook.com/pages/IndianMuslim/152401068206831
मोबाइल वालो के लिए कोड
@+[152401068206831:0]
सबसे पहले तो इस पेज को रिपोर्ट केसे करना है ये जान लीजिये आप सभी मित्र !
पेज का नाम : indian muslim
पेज का लिंक :https://www.facebook.com/pages/Indian-Muslim/152401068206831
याद रखे पेज लाइक नहीं करना है सिर्फ निचे बताये अनुसार रिपोर्ट करे या चित्र देखे !
कृपया इस क्रम को दोहराए 1 नहीं 2 नहीं जितनी बार चाहे उतनी बार !
step 1 .सेटिंग्स मे जाये !
step 2 .रिपोर्ट बटन को क्लिक करे !
step 3 .i think it should not be on facebook को क्लिक करे !
step 4 .continue पर क्लिक करे !
step 5 .नयी विंडो मे hate speech को क्लिक करे !
step 6 .targets a religious group को क्लिक करे !
step 7 .continue पर क्लिक करे !
step 8 .नयी विंडो मे report to facebook पर क्लिक करे !
step 9 .continue पर क्लिक करे !
इस प्रकार सभी इस हिन्दू और राष्ट्र विरोधी पेज को बंद करवाने मे सहयोग करे !

Jokes in hindi


चाचा (भतीजे से) : बेटा क्या कंप्यूटर पर
खिट-फिट कर रहे हो.
भतीजा : चाचा जी मैं गूगल पर सर्च कर
रहा हूँ यह दुनिया की हर चीज ढूंढ कर
लोड कर देता है.
चाचा : अच्छा ! तो बेटा मेरी भैस
खो गयी है उसे जल्दी से ढूंढ़ कर ट्रक में
लोड कर दो !!

Marwari Tip


मारवाडीयो के विशेष गुणMarwari tip 


1- हम बिना प्याज, हरी मिर्च या चटनी के कुछ नहीं खा सकते।

2-हम गिफ़्ट रैपिंग पेपर, गिफ़्ट बॉक्स को संभाल कर रखते हैं दुबारा इस्तेमाल के लिये।

3-हम एयरपोर्ट पर 2 बड़े सुटकेस के साथ दिखेंगे।

4-हम किसी भी पार्टी में 2 घंटे देर से जाने को सामान्य मानते हैं।

5-हमारे बच्चो के कई पुकारु नाम होते हैं, जिनका असली नाम से कोई रिश्ता नहीं होता।

6-हम किसी के घर से निकल कर एक घंटे तक उसके दरवाजे पर खड़ा हो कर बात करते हैं।

7-हम परिवार के साथ कहीं जायेंगे तो कार में उसकी क्षमता से अधिक, अधिकतम जितना हो सके उतने अधिक सदस्यों को बैठायेंगे।

8-हम घर के सभी नये सामान (टी.वी., डी.वी.डी., रिमोर्ट, कंप्युटर, आदि) को प्लास्टिक लगा कर रखना पसंद करते हैं।

9-अगर कोई लड़की अपनी बेटी ना हो तो, वो किसके साथ भागी, किसका किसके साथ अफ़ेयर है, आदि बातों में विशेष रुचि लेते हैं।

10-अगर बच्चे हम से दुर रहते हैं तो रात को 12 बजे भी फ़ोन में बात होगी तो ये जरुर पुछेंगे की खाना खाया या नहीं।

11-हम सोफ़ा को गंदा होने से बचाने के लिये उस पर बेड शीट डाल कर रखेंगे।

12-शादी में 500 से कम व्यक्तियों को बुलाये बिना नहीं रह सकते।

13-दुसरो के व्यक्तिगत मुद्दे में टांग अड़ाना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है।
ऐसी बाते पढ़ कर हमे बहुत मजा आता है, क्योंकि ये सब हमारी ज़िंदगी का हिस्सा है।

 

विजित करे


Facebook Join us Page 

कुछ अनकहे नियम

कुछ अनकहे नियम




3.यांत्रिकी का नियम-जब आपके हाथों में ग्रीस
इत्यादि लगा होता है तभी नाक में खुजली होती है.
4.सिक्के का नियम-जब भी कोई
सिक्का गिरता है तो वो सबसे कोने वाली असंभव
जगह में जाता है.
5.टकराने का नियम-किसी जान-पहचान के
आदमी के मिलने की संभावना तब अधिक रहती है
... जब आप किसी ऐसे शख्स के साथ होते हैं जिसके साथ
आपको नहीं होना चाहिए.
6.एग्जाम का नियम-एग्जाम के वक़्त दीवार
भी खुबसूरत और इंटरेस्टिंग लगने लगती ह !

अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

ताजा समाचार/पोस्ट/ News

"फालो मी" twitter